दिल्ली में नहीं रहते, तो कटेगा वोटर लिस्ट से नाम

Edited By Pardeep,Updated: 03 Sep, 2019 03:55 AM

if you do not live in delhi name will be cut from voter list

वोटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत केवल नाम, पता, उम्र आदि को दुरुस्त करने का ही काम नहीं किया जा रहा है बल्कि, इस अभियान के दौरान जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं, वे अपने नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही जो लोग अब यहां नहीं रहते उनके नाम भी...

नई दिल्ली: वोटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत केवल नाम, पता, उम्र आदि को दुरुस्त करने का ही काम नहीं किया जा रहा है बल्कि, इस अभियान के दौरान जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं, वे अपने नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही जो लोग अब यहां नहीं रहते उनके नाम भी वोटर लिस्ट से बाहर किए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा, वोटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम दिल्ली के लिए काफी अहम है। वोटर लिस्ट बहुत ही अहम होता है जिसका नाम उसमें होता है वही वोट दे सकता है। इसलिए जिन लोगों के नाम अभी नहीं है वे अपने नाम वोटर लिस्ट में जोड़वा सकते हैं। इतना ही नहीं जो लोग अब यहां नहीं रहते वे अपने नाम कटवा भी लें। ताकि वोटर लिस्ट दुरुस्त हो जाए। वोटर लिस्ट को लेकर दिल्ली पूरे देश में अव्वल आया है। उन्होंने कहा, इस प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की व्यवस्था है।

ऑनलाइन के तहत लोग घर बैठे ही पूरे परिवार के नाम, पता, उम्र आदि ठीक करा सकते हैं। यह काम मोबाइल फोन पर भी किया जा सकता है। उसमें मोबाइल नंबर, ईमेल और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आईडी का इस्तेमाल करना पड़ता है। फिलहाल, 70 वोटर वेरिफिकेशन सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों पर भी जाकर मतदाता ये सारे काम करवा सकता है। वहां उसको दिक्कत होती है और काम नहीं होता है तो वह संबंधित अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्या उनको बता सकता है जिसका निवारण किया जाएगा। 

वोटर वेरिफिकेशन एक सितम्बर से 15 अक्तूबर के बीच चलेगा। वेरिफिकेशन के दौरान आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज जैसे भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, किसान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र एवं राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन रखना आवश्यक है।   

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!