कोरोना वायरस का असर, भारतीय नौसेना ने स्थगित किया विशाखापत्तनम में होने वाला अभ्यास

Edited By Yaspal,Updated: 03 Mar, 2020 09:11 PM

impact of corona virus indian navy suspends exercise in visakhapatnam

कोरोना वायरस भारत में प्रवेश कर चुका है। देशभर में जगह-जगह से कोरोना वायरस के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इसका असर अन्य कार्यों पर भी पड़ रहा है। भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में होने वाले सैन्य अभ्यास ‘मिलान 2020’ को कोरोना वायरस

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस भारत में प्रवेश कर चुका है। देशभर में जगह-जगह से कोरोना वायरस के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इसका असर अन्य कार्यों पर भी पड़ रहा है। भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में होने वाले सैन्य अभ्यास ‘मिलान 2020’ को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया है। यह अभ्यास 18 मार्च से 28 मार्च के बीच होना था। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण ‘मिलान अभ्यास 2020’ को रोक दिया है।
PunjabKesari
नौसेना के सूत्रों के अनुसार यह निर्णय कोरोना वायरस के बढते मामलों को देखते हुए उठाया गया है। सोमवार को देश में दो व्यक्तियों के कारोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी इनमें से एक को दिल्ली तथा दूसरे को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है और कहा है कि विभिन्न मंत्रालय तथा राज्य सरकारें मिलकर उपाय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
PunjabKesari
इस बीच सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न अस्पतालों के डॉक्ट

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!