तेज हवाओं के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, लेकिन AQI अब भी खराब स्तर पर

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Nov, 2019 08:56 AM

improvement in air quality in delhi ncr due to strong winds

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ लेकिन इसकी ‘खराब'' स्थिति लगातार बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को लोधी रोड पर 188 दर्ज किया गया जबकि आरके पुरम में वायु...

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज हवा चलने के कारण वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ लेकिन इसकी ‘खराब' स्थिति लगातार बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को लोधी रोड पर 188 दर्ज किया गया जबकि आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 184 दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार ‘खराब' से ‘मध्यम' में बने रहने की आशंका है। पिछले कई दिनों से आपात प्रदूषण का सामना कर रहे दिल्लीवासियों के लिए यह राहत की खबर है कि हवा में हल्का सुधार हुआ।

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के चलते 14-15 नवंबर को स्कूल बंद रखे गए थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण के कारणों में, पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनायें, मुख्य वजह के रूप में सामने आयी हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा उपग्रह से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, तीनों राज्यों में इस साल 1 अक्तूबर से 15 नवंबर तक पराली जलाने की 55,031 घटनाएं दर्ज की गईं।

PunjabKesari

इनमें सर्वाधिक 46,313 घटनायें पंजाब में दर्ज की गईं। जबकि इसी अवधि में हरियाणा में 5,853 और उत्तर प्रदेश में 2,865 मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल एक अक्तूबर से 15 नवंबर तक की अवधि में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में तीनों राज्यों में पराली जलाने में 15.8 प्रतिशत की कमी आई है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!