इमरान खान का पंजाब से गहरा नाता, 4 साल पहले यहां आकर हो गए थे भावुक

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jul, 2018 02:58 PM

imran khan deep relationship with punjab

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इमरान के पीएम बनने के बाद सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वे भारत के साथ किस तरह के संबंध रखते हैं।

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इमरान के पीएम बनने के बाद सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वे भारत के साथ किस तरह के संबंध रखते हैं। वैसे यहां एक बात बता दें कि इमरान का भारत के साथ काफी गहरा नाता है। दरअसल इमरान खान का पिछोकड़ भारत के पंजाब राज्य से जुड़ा हुआ है। इमरान खान की मां शौकत खानम का घर जालंधर में स्थित है।
PunjabKesari
शौकत खानम आजादी से पहले पंजाब के जालंधर जिले में दानिशमंदा में एक घर में रहती थीं। भारत और पाकिस्तान के बंटवारें के बाद इमरान का परिवार पाकिस्तान चला गया था। इमरान खान जन्म 25 नवंबर, 1952 को लाहौर में ही हुआ। चार साल पहले इमरान जालंधर अपनी मां के उस पैतृक घर को देखने आए थे। तब घर को देखकर वे काफी भावुक हो गए थे क्योंकि यहीं उनकी मां का जन्म हुआ था।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के हुए चुनाव में इमरान की पीटीआई सबसे बड़े दल के रुप में उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है। पीटीआई को 115 सीटें मिली हैं और वह सामान्य बहुमत से 22 सीटें दूर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को 64 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी)को 43 सीटें मिली हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!