Edited By Yaspal,Updated: 26 Jul, 2024 11:02 PM
दिल्ली के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को यह घटना द्वारका स्थित स्कूल में हुई
नई दिल्लीः दिल्ली के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को यह घटना द्वारका स्थित स्कूल में हुई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छात्रावास में 16 वर्षीय एक किशोर मृत पाया गया। पुलिस ने उसके एक सहपाठी के हवाले से बताया कि वह अपने एक सहपाठी के स्कूल छोड़कर विज्ञान वर्ग में दूसरे संस्थान में प्रवेश लेने को लेकर परेशान था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसके पिता ने उसे कला संकाय में स्कूल में पढ़ाई जारी रखने को लेकर समझाया था। किशोर अकेलापन महसूस कर रहा था और परेशान था। 25 जुलाई को सुबह करीब छह बजे उसने बिस्तर की चादर से कपड़े फाड़कर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।" अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।