राजस्थान में एक दिन में 4.95 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

Edited By Hitesh,Updated: 12 Jun, 2021 05:34 PM

in rajasthan 4 95 lakh people got corona vaccine in a day

कोराना बचाव टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान में शुक्रवार को कुल मिलाकर 4.95 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान केवल जयपुर जिले में ही रिकॉर्ड 1,35,694 लोगों को टीका लगा। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि...

नेशनल डेस्क: कोराना बचाव टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान में शुक्रवार को कुल मिलाकर 4.95 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान केवल जयपुर जिले में ही रिकॉर्ड 1,35,694 लोगों को टीका लगा। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4,84,334 लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक व 14,334 व्यक्तियों को दूसरी खुराक लगाई गई।

इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4,95,668 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अब तक 1,91,38,753 व्यक्तियों को कोरोना बचाव टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 1,56,77,916 व्यक्तियों को पहली खुराक व 34,60,837 व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में 1,35,694 व्यक्तियों को खुराक लगाई गई। उन्होंने कहा कि यह संभवतः अब तक का एक दिन में देश के किसी जिले में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई दी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!