पश्चिम बंगाल में भाजपा टीएमसी के बीच खींचतान जारी, पीएम मोदी की रैली का स्थल बदला

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jan, 2019 06:27 PM

in west bengal bjp tanks continue to pull pm modi s rally rally

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ खींचतान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली के स्थल को बदलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की उत्तरी 24 परगना के ठाकुरनगर में दो फरवरी को जिस मैदान पर रैली होनी...

कोलकाताः भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ खींचतान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पश्चिम बंगाल में होने वाली रैली के स्थल को बदलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की उत्तरी 24 परगना के ठाकुरनगर में दो फरवरी को जिस मैदान पर रैली होनी थी, उसे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने एक सप्ताह चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए बुक किया हुआ है।
PunjabKesari
भाजपा नेताओं के अनुसार यह स्थल भी बहुत बड़ा नहीं था और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता था। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने को बताया, ‘‘हम ठाकुरनगर में दो फरवरी को रैली आयोजित करेंगे लेकिन जिस स्थान पर हम इसे आयोजित करने वाले थे, उसे बदल दिया गया है और इसे पास के दूसरे मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा मुख्य रूप से दो कारणों के कारण किया गया है-नया मैदान पिछले मैदान की तुलना में बहुत बड़ा है और दूसरा टीएमसी ने पहले से ही धार्मिक कार्यक्रम के लिए पहले वाले स्थल को बुक किया हुआ था। इसलिए हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।’’
PunjabKesari
घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) भी पुराने रैली स्थल से खुश नहीं था क्योंकि वह स्थल सुरक्षा जरूरतों को पूरा नहीं करता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब भी हम कोई रैली करने का प्रयास करते हैं तो टीएमसी उसमें बाधाएं उत्पन्न करने का प्रयास करती है। इस बार भी ऐसा प्रयास किया गया। इसलिए हमने कोई मौका नहीं देने का फैसला किया।’’ इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया है और इसे‘‘आधारहीन’’ बताया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!