जुर्माना राशि बढ़ाने से वाहन चालान में आई 50 फीसद कमी

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 06 Sep, 2019 02:42 PM

increase in penalty amount reduced by 50 in vehicle challan

भारत में रामचरित मानस का एक दोहा बहुत प्रसिद्ध है भय बिनु होइ न प्रीति यानी बिना भय के प्रेम भी नहीं होता। इसी को चरितार्थ करते हुए केंद्र सरकार ने बीते संसद सत्र में मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 को संशोधित कर मोटर व्हीकल्स (संशोधन) बिल 2019 पेश किया।...

नेशनल डेस्कः भारत में रामचरित मानस का एक दोहा बहुत प्रसिद्ध है भय बिनु होइ न प्रीति यानी बिना भय के प्रेम भी नहीं होता। इसी को चरितार्थ करते हुए केंद्र सरकार ने बीते संसद सत्र में मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 को संशोधित कर मोटर व्हीकल्स (संशोधन) बिल 2019 पेश किया। संसद से पास होने के बाद 1 सितंबर से इसे देश भर में लागू कर दिया गया। हालांकि कुछ राज्य इसे पूरी तरह से लागू करने में नानुकर जरूर कर रहे हैं। भारत सरकार ने नए कानून को बेहद सख्त बनाया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान भी किया है।

PunjabKesari

एक उदाहरण से समझे, जहां पहले बिना हेल्मेट के वाहन चलाने पर 100 जुर्माना लगता था, अब यह राशि बढ़कर 1000 हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ा है। इससे लोगों में डर का भाव पैदा हुआ है। इस नियम के लागू होने के बाद अचानक दिल्ली मैट्रों में भीड़ बढ़ने से इसे समझा जा सकता है। वहीं, दिल्ली की यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किए जाने वाले चालान भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दोगुना से 50 गुना तक जुर्माने की रकम बढ़ने के बाद नए नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या में 1 सितंबर से पहले के मुकाबले 50 फीसद की कमी आई है। कुछ सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं वहीं, कुछ लोग नए नियमों के विरोध में हैं।

PunjabKesari

दिल्ली की यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक कमी ओवर स्पीड के चालान में आई है। 1 सितंबर के बाद दिल्ली में परिवहन विभाग की 50 टीमों ने मिलकर 3 तीन में 754 वाहनों का चालान किया है। यातायात पुलिस की वहीं कर्मचारी चालान कर रहे हैं, जिन्होंने बॉडी वॉर्न कैमरा लगाया हुआ है। ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या 626 है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक नए नियमों के लागू होने से पहले अगस्त के अंत तक करीब 19 हजार चालान प्रतिदिन हो रहे थे। फरवरी से अगस्त 2019  तक ओवर स्पीड के मामले में कुल 40 लाख चालान हुए हैं। हालांकि इनकी संख्या में भी अचानक से भारी कमी आई है। जितने चालान प्रतिदिन हो रहे थे, उनकी संख्या में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। संभावना है कि भविष्य में और कमी आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!