यात्री मार्ग पर इस नई तकनीक से सुरक्षा प्रबंधों में होगा इजाफा: वीएस टुटी

Edited By shukdev,Updated: 26 Feb, 2019 06:05 PM

increase in security arrangements with this new technology

बैष्णों देवी यात्री मार्ग पर श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के उदेश्य से शुरू किए गए प्रीपेड ̧सिस्टम से सुरक्षा प्रबंधों मे भी काफी सहायता मिलेगी, यह बात डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज वी.एस. टुटी द्वारा कटडा में पत्रकारो ́ से बात करते हुए कही।...

कटडा (अमित): बैष्णों देवी यात्री मार्ग पर श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के उदेश्य से शुरू किए गए प्रीपेड ̧सिस्टम से सुरक्षा प्रबंधों मे भी काफी सहायता मिलेगी, यह बात डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज वी.एस. टुटी द्वारा कटडा में पत्रकारो ́ से बात करते हुए कही। वी.एस. टुटी ने कहा की इस तकनीक के तहत यात्रा मार्ग पर सभी स्थलों पर कैमरे लगाए गए हैं, जिससे मार्ग पर 24 घंटे नजर रखकर सुरक्षा व्यव्स्था को अधिक मजबूत किया जा सकेगा। टुटी ने कहा की इस नए प्रीपेड सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को घोडो, पिठठुओं ́व पालकी की सेवा लेते समह पूरी तरह से पारदर्शिता होगी।

PunjabKesariइससे पहले अध्यात्मिक केंद्र में बने कंट्रोल रूम से डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज वी.एस. टुटी द्वारा इस नए प्रीपेड ̧ सिस्टम का उदघाटन किया गया। जिसके वाद यात्रा मार्ग पर बोर्ड प्रशासन द्वारा बनाए गए नो बूथों पर नई प्री-पेड ̧ सेवा को शुरू कर दिया गया।जिस दौरान सीईओ सिमरनदीप सिंह द्वारा इस नई तकनीक के वारे में वी.एस. टुटी को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला विकास आयुक्त रियासी इंदू चिब , एसएसपी रियासी निशा नथयाल, डिप्टी सीईओ ́ अमित वरमानी, एसडीपीओ ́ कटडा विवेक शेखर, थाना प्रभारी कटडा प्रदीप गुप्ता सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कटडा: बैष्णो ́ देवी यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओ ́ से धोड़े चालकों द्वारा अतिरिक्त वसूली की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए नया प्री-पेड ̧ सिस्टम शुरू करना बहुत ही जरूरी था, यह वात सीईओ श्राइनबोर्ड सिमरनदीप सिंह द्वारा कही गई। उन्होने कहा कि यात्रा मार्ग पर लगातार यात्रियों से अधिक वसूली की शिकायते ́ मिल रही थी, जिसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस प्री-पेड ̧ सिस्टम को शुरू किया गया है।

PunjabKesariसिंह ने कहा की इस प्री-पेड ̧ सिस्टम को शुरू करने से पहले बोर्ड प्रशासन व जिला प्रशासन को संयुक्त प्रयास से घोड़े चालकों के रेटों में भी करीब 70 प्रतिशत इजाफा किया गया है, जोकि पिछले सात सालो ́ से नही बढाए गए थे। उन्होने ́ कहा की बढ़े रेटों के बावजूद अगर कोई अतिरिक्त वसूली करता पाया जाता है, तो बोर्ड प्रशासन उस पर इस प्रीपेड ̧ सिस्टम से उचित कार्यवाही करेगा। सिंह ने कहा की यात्रा मार्ग पर सिर्फ एसपीसीए के तहत पंजीकृत चालकों को ही कार्य करने की अनुमति होगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!