आतंकवादी ताकतों के मुकाबले के लिए भारत-बांग्लादेश मजबूती से प्रतिबद्ध : श्रृंगला

Edited By Tanuja,Updated: 07 Dec, 2021 01:50 PM

india bangladesh share strong commitment to counter terrorism shringla

भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में विदेश सचिव ...

 इंटरनेशनल डेस्कः भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए  मजबूती से  प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है। भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रभावी सहयोग सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

 

श्रृंगला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ न केवल ढाका और नयी दिल्ली में बल्कि दुनिया भर की 18 राजधानियों में मैत्री दिवस मना रहे हैं। यह न केवल इस बात की पुष्टि करता है कि बंधन मजबूत हैं बल्कि भविष्य के लिए रिश्ते भी मजबूत होने का संकेत देता है।

 

उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं। विदेश सचिव ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी नयी और उभरती चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!