कोरोना के मामलों में ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरा सबसे बड़ा देश बना भारत

Edited By Pardeep,Updated: 13 Apr, 2021 07:46 AM

india became the second largest country behind brazil in corona s affairs

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है। कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ...

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है। कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतें के आंकड़ों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी तरफ से इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। संक्रमण के मामले में सोमवार को भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बना हुआ है। अब तक देश में 1.36 करोड़ से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 
PunjabKesari 
देश के कई राज्यों में चुनावी रैलियां हो रही हैं। वहीं, धार्मिक त्योहारों के लिए भी लोग एकत्रित हो रहे हैं। यह भी एक वजह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना के मामलों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अमेरिका अब भी कोविड-19 मामलों में टॉप देश बना हुआ है। 
PunjabKesari
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.60 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.36 करोड़ के पार पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों की ओर से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 1,60,694 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36 लाख 86 हजार 073 हो गई है। वहीं इस दौरान 96,727 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,22,50,440 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897 और बढ़कर 12,58,906 हो गए हैं। 
PunjabKesari
इसी अवधि में 880 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,089 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!