भारत से बेईमानी करने वाला दुनिया में कहीं नहीं छिप सकता: जेतली

Edited By Pardeep,Updated: 01 Feb, 2019 05:16 AM

india can not hide in the world of dishonesty jaitley

केन्द्रीय मंत्री अरुण जेतली ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन में ईमानदारी की संस्कृति शुरू की है और भारत से बेईमानी करने वाला कोई व्यक्ति दुनिया में कहीं भी न तो छिप सकता है और ना ही कहीं भाग सकता है। जेतली ने यह टिप्पणी...

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री अरुण जेतली ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन में ईमानदारी की संस्कृति शुरू की है और भारत से बेईमानी करने वाला कोई व्यक्ति दुनिया में कहीं भी न तो छिप सकता है और ना ही कहीं भाग सकता है। जेतली ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना और कारपोरेट उड्डयन लॉबिस्ट दीपक तलवार को भारत लाया जा रहा है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। 

जेतली ने ट्वीट करके कहा कि संप्रग के बारे में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सभी रक्षा खरीदों में बिचौलियों की जरूरत क्यों थी? सक्सेना 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित है जबकि तलवार विदेशी फंडिंग के रास्ते लिए गए 90 करोड़ रुपए से अधिक के कथित दुरुपयोग के मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा वांछित है। 
PunjabKesari
जेतली ने कहा, ‘‘भारत से बेईमानी करने वाला न तो दुनिया में कहीं छिप सकता है और ना ही कहीं भाग सकता है। भारत की कूटनीतिक ताकत और पहले से बेहतर अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाएं उन्हें हर हाल में पकड़ेंगी।’’ उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं और अगर उन्होंने शासन में ईमानदारी की संस्कृति शुरू की है तो भारत से बेईमानी करने वाला कोई व्यक्ति भाग नहीं सकता। 
PunjabKesari

  

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!