Edited By Mahima,Updated: 15 Oct, 2024 10:27 AM
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद में नया मोड़ आया है। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह आरोप ऐसे समय में आया है जब...
नेशनल डेस्क: भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद में नया मोड़ तब आया जब रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ओटावा में थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघीय पुलिसिंग और नेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौविन ने यह आरोप लगाया। गौविन ने दावा किया कि भारत दक्षिण एशियाई समुदाय, विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहा है, और इसके लिए संगठित अपराध तत्वों, विशेष रूप से बिश्नोई गिरोह, का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और कनाडा के बीच तनाव अपने चरम पर है। पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराने के बाद, अब कनाडा ने फिर से गंभीर आरोप लगाकर अपने बौखलाहट का संकेत दिया है। भारतीय राजनयिकों के निष्कासन और भारत द्वारा अपने राजदूतों को वापस बुलाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में और भी खटास आ गई है।