लद्दाख विवाद:भारत-चीन कमांडरों के छठे दौर की बातचीत में नहीं निकला हल, जल्द होगी एक और वार्ता

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Oct, 2020 01:07 PM

india china to hold 7th round of talks on ladakh issue soon

भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद पर जल्द ही सातवें दौर की सैन्य वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सातवें दौर की सैन्य वार्ता की तारीख जल्द ही बताई जाएगी। बता दें कि इससे पहले बुधवार को छठे दौर की कूटनीतिक वार्ता हुई।...

नेशनल डेस्कः भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद पर जल्द ही सातवें दौर की सैन्य वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सातवें दौर की सैन्य वार्ता की तारीख जल्द ही बताई जाएगी। बता दें कि इससे पहले बुधवार को छठे दौर की कूटनीतिक वार्ता हुई। दोनों देशों ने गलतफहमी को टालने तथा जमीन पर स्थिरता कायम रखने के लिए छठे दौर की सैन्य वार्ता में लिए गए फैसलों को क्रियान्वित करने पर जोर दिया। सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वयन के लिए कार्यकारी तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत दोनों देशों के राजनयिकों ने एक और दौर की डिजिटल वार्ता की, लेकिन माना जाता है कि गतिरोध को सामाप्त करने की कार्यवाही में तेजी लाने को लेकर वार्ता का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला और दोनों पक्ष वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने पर सहमत हुए।

 

वार्ता के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और पिछले हफ्ते हुई अपने वरिष्ठ कमांडरों की छठे दौर की बैठक के नतीजों का सकारात्मक रूप से मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि यह सहमति बनी कि वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच अगले दौर की बैठक जल्द होनी चाहिए जिससे कि दोनों पक्ष मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों और प्रोटोकॉल के अनुरूप सैनिकों की जल्द और पूर्ण वापसी की दिशा में काम कर सकें तथा पूर्ण शांति एवं स्थिरता बहाल हो सके।

 

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा कि दोनों पक्ष कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर करीबी संपर्क रखने पर सहमत हुए। डब्ल्यूएमसीसी वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया मामलों के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव ने किया, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा एवं महासागरीय विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!