संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की सशस्त्र संघर्ष रिपोर्ट पर भारत ने जताया कड़ा ऐतराज

Edited By Tanuja,Updated: 03 Aug, 2019 05:15 PM

india expresses disappointment over un mentioning report

India expresses disappointment over Guterres mentioning it in report ...

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस की हालिया रिपोर्ट पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि भारत में न तो सशस्त्र संघर्ष की स्थिति है और न ही इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कोई खतरा है। भारत ने कहा कि इस तरह की कोशिश चुनिंदा तरीके से किसी खास एजेंडा को राजनीतिक रंग देती है और असल चुनौतियों से ध्यान भटकाने वाली होती है।

 

‘बच्चों और सशस्त्र संघर्ष' के विषय पर मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में गुतारेस ने कहा कि सशस्त्र बलों के बीच हिंसा की घटनाओं ‘‘खासकर जम्मू कश्मीर में और नक्सली विद्रोह'' के संदर्भ में बच्चे लगातार प्रभावित हो रहे हैं। ‘‘स्थितियां जो सुरक्षा परिषद या अन्य स्थितियों के एजेंडा में शामिल नहीं हैं'' शीर्षक से जारी रिपोर्ट के एक खंड में भारत का जिक्र है। ‘बच्चों एवं सशस्त्र संघर्ष' विषय पर शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में खुली बहस के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने ‘‘संयुक्त राष्ट्र प्रणाली को दिये गये जनादेश के विश्वसनीय, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यान्वयन के महत्व'' को रेखांकित किया।

 

उन्होंने कहा, ‘‘(सुरक्षा) परिषद के स्पष्ट जनादेश के बावजूद हमें निराशा है कि महासचिव की रिपोर्ट में उन स्थितियों का जिक्र है जो न तो सशस्त्र संघर्ष से जुड़ी हैं और न ही ये अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाये रखने में खतरा हैं।'' उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिश चुनिंदा तरीके से किसी खास एजेंडा को राजनीतिक रंग देती है और असल चुनौतियों से ध्यान भटकाने वाली होती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!