भारत ने बनाई ऐसी स्नाइपर राइफल, 800 मीटर दूर बैठा दुश्मन भी होगा निशाने पर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Aug, 2017 11:39 AM

india gets its own sniper rifle

भारत की तरफ अंगुली उठाना तो एक तरफ कोई आंख भी उठाकर नहीं देख सकता क्योंकि इस देश के सैनिक धरती मां के लिए कुर्बान होने में एक बार भी नहीं सोचते और दुश्मन को खदेड़ने में एक पल नहीं लगाते।

नई दिल्ली: भारत की तरफ अंगुली उठाना तो एक तरफ कोई आंख भी उठाकर नहीं देख सकता क्योंकि इस देश के सैनिक धरती मां के लिए कुर्बान होने में एक बार भी नहीं सोचते और दुश्मन को खदेड़ने में एक पल नहीं लगाते। वहीं अब सेना को बड़ी ताकत मिलने जा रही है, वो है स्नाइपर राइफल। किसी भी देश की सेना या पुलिस में स्नाइपर की भूमिका बहुत अहम होती है क्योंकि एक स्नाइप में इतनी पावर है कि दुश्मन भी इससे छिप नहीं पाते।

अब मेड इन इंडिया स्‍नाइपर रायफल
भारत में अभी तक विदेशों से मंगाई गई रायफल ही स्नाइपर को दी जाती रही हैं लेकिन बंगाल की ईशापुर आयुध फैक्टरी ने दुनिया की सबसे बेहतरीन राइफल बना ली है। इसको अब कोलकाता पुलिस अपने हथियार में शामिल करने जा रही है। भारत के स्नाइपर जर्मनी में बनी हेक्लर एंड कोच यानी एच एंड एन राइफल का इस्तेमाल करते रहे हैं। वहीं ईशापुर में जो राइफल बनाई गई है उसकी कीमत जर्मनी की राइफल से एक तिहाई कम है और काफी हल्की व दूर तक मारक क्षमता वाली है। आज इस राइफल को फैक्टरी की ओर से लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसी फैक्टरी में बनी इंसास राइफल का भारतीय सुरक्षाबल इस्तेमाल करते हैं, इस राइफल ने कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी।

ये खासयित है स्‍नाइपर रायफल की
-7.62 एमएम की इस  राइफल की कीमत 2.5 लाख रुपए है।
-वजन 6.7 किलोग्राम है।
-800 मीटर तक मार सकती है।
वहीं जर्मनी की एच एंड की कीमत इससे तीन गुना ज्यादा है और इसका वजन भी 7.2 किलोग्राम है और 500 मीटर तक ही मार कर सकती है।

राइफल की मांग बढ़ी
ईशापुर आयुध फैक्टरी के जनरल मैनेजर रत्‍नेश्‍वर वर्मा ने बताया कि इस राइफल की उपयोगिता को देखते हुए इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। कई राज्‍यों और सीआरपीएफ ने इसके लिए ऑर्डर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!