पठानकोट हमला: भारत ने की आतंकियों के हैंडलरों की पहचान, मौलाना मसूद अजहर था मेन आका

Edited By ,Updated: 08 Jan, 2016 08:23 AM

india identified the handlers of terrorists

पठानकोट में एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद यह बात तो साफ हो गई कि हमले की साजिश पाकिस्तान में तैयार की गई थी। सूत्रों के अनुसार भारत ने आतंक के उन आकाओं की पहचान भी कर ली है

नई दिल्ली: पठानकोट में एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद यह बात तो साफ हो गई कि हमले की साजिश पाकिस्तान में तैयार की गई थी। सूत्रों के अनुसार भारत ने आतंक के उन आकाओं की पहचान भी कर ली है, जो आतंकियों के हैंडलर थे और आतंकवादियों को लगातार निर्देश दे रहे थे। आतंकियों के आकाओं में सबसे प्रमुख नाम मौलाना मसूद अजहर का है। इसके अलावा उसके भाई अब्दुल रउफ असगर, मौलाना अशफाक अहमद, हाफिज अब्दुल शकूर और कासिम जान को भी हैंडलर बताया जा रहा है।

अजहर आतंक का वो सौदागर है, जिसने भारत के खिलाफ एक नहीं सौ बार साजिश रची है। वह कंधारकांड के बाद से पाकिस्तान में बैठकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है। उसकी अगुआई में ही पाकिस्तान के लाहौर के पास पठानकोट हमले का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। भारत ने पूरी जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करते हुए भविष्य में किसी बातचीत के लिए कड़ी कार्रवाई को एक शर्त के रूप में रखा है।

सूत्रों के मुताबिक, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष पूर्व जनरल नासिर खान जांजुआ से बात की है। उनके साथ सभी जरूरी सबूतों को साझा किया है। इन सबूतों के जरिए आरोप लगाया गया है कि पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता 15 जनवरी को इस्लामाबाद में प्रस्तावित भारत-पाक विदेश सचिव स्तरीय बातचीत पर सवालिया निशान लगा सकती है।

आपको बता दें कि अजहर, रउफ वहीं हैं जिन्होंने 1999 में काठमांडो में एयर इंडिया के विमान का अपहरण था और विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। यहां आठ दिन तक बंधक बनाए गए सभी यात्रियों और विमानकर्मियों को छोड़ने के बदले मौलाना मसूद अजहर सहित तीन खूंखार आतंकवादियों की रिहा करना पड़ा था। इस बार आतंकी पठाकोट एयरबेस में रखे विमानों को नुकसान पहुमचाने आए थे। भारत सरकार ने हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत भी पाक को सौंपे हैं अब देखना ये होगा कि क्या पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाती है या फिर पहले की तरह ही भारत को ये कह देती है कि इसमें उनके राज्य का कोई हाथ नहीं है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!