राहतभरी खबर: कोरोना को हराने में दुनिया में सबसे आगे भारत, कम हो रहे केस

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Oct, 2020 10:15 AM

india leads the world in defeating corona

कोरोना वायरस से प्रभावित विश्व के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित है किंतु सुकून की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वाल़ों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से प्रभावित विश्व के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित है किंतु सुकून की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वाल़ों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है। केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के इस पर जारी आंकड़ों के अनुसार प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4794 है और मृतकों की 138 है। संक्रमण से प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है।

PunjabKesari

भारत में पिछले 24 घंटे में 63,509 केस आए हैं और वहीं एक दिन में  730 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले  72,39,390 हैं। कोरोना के कुल मामलों में 8,26,876 एक्टिव केस है। 63,01,928 लोग Covid-19 से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं इस वायरस से अब तक 1,10,586 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है।

PunjabKesari

भारत में यह संख्या क्रमश: 5199 और 79 है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित विश्व महाशक्ति अमेरिका है। यहां प्रति दस लाख पर कोरोना पीड़ितों का औसत 23072 और मृतकों की संख्या 642 है। दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा क्रमश: 11675 और 631 तो फ्रांस में 10838 तथा 498 है। रूस में क्रमश: 8992 और 300 है जबकि ब्रिटेन में 8893 तथा 156 है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!