मॉब लिंचिंग पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर दिया विवादित बयान, दोहराई ’15 मिनट’ वाली बात

Edited By Anil dev,Updated: 24 Jul, 2019 04:40 PM

india majlis e ittehadul asaduddin owaisi muslim

हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। 

PunjabKesari

करीमनगर में लंबी बीमारी के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग पर मुसलमानों को शेर बनने की सलाह दी और एक बार फिर अपनी 15 मिनट वाली बात दोहराई।  ओवैसी ने सभा में उसको सुनने के लिए आए लोगों से कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी से डरने की जरूरत नहीं है, ओवैसी ने कहा कि ये लोग उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते।

PunjabKesari

अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपनी स्पीच में कहा कि उनके मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा न हो सके। ओवैसी ने आगे कहा कि नौजवानों में आपसे कहूंगा कि जो हम यहां करेंगे, उसके बदले जन्नत या जहन्नुम मिलेगी। शहीद जन्नतों की जन्नत जाता है। वे कुछ भी नारा लगवाएं, तुम सिर्फ अल्लाह का नाम लो। ओवैसी ने कहा कि याद रखो, दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है. शहादत का जज्बा आ जाएगा तो कोई मॉब लिंचिंग करने वाला या आरएसएस वाला हमारा कुछ नहीं कर पाएगा। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!