कोरोना मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत, एक दिन में 90 हजार से ज्यादा केस

Edited By Pardeep,Updated: 06 Sep, 2020 12:13 PM

india overtakes brazil in corona infection reaches second place in the world

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकार्ड-दर-रिकार्ड तेजी के बीच एक दिन में अब तक सर्वाधिक 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 41.13 लाख हो गया हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 73 हजार से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकार्ड-दर-रिकार्ड तेजी के बीच एक दिन में अब तक सर्वाधिक 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 41.13 लाख हो गया हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 73 हजार से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत पर आ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,632 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 41,13,811 हो गया।

 

इसी अवधि में 73,642 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,80,865 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,925 बढ़कर 8,62,320 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,065 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 70,626 हो गई। देश में सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.32 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। 


PunjabKesari

  • कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 9687 बढ़कर 2,21,012 हो गई तथा 312 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26,276 हो गया। इस दौरान 10,801 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,36,574 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
  • आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1187 कम होने से सक्रिय मामले 1,00,880 रह गए। राज्य में अब तक 4347 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 3,82,104 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। 
  • दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 516 की वृद्धि हुई है और यहां अब 99,636 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6298 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,83,298 लोग स्वस्थ हुए हैं।
  •  आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1368 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 59,563 हो गए हैं तथा इस महामारी से 3843 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,95,959 मरीज ठीक हुए हैं। 
  • तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 51,583 हो गई है तथा 7748 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,94,366 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। 


PunjabKesari

  • तेलंगाना में कोरोना के 32,553 सक्रिय मामले हैं और 886 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,07,530 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। 
  • ओडिशा में सक्रिय मामले 25,909 हो गए हैं और 538 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 93,774 हो गई है। 
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,390 सक्रिय मामले हैं तथा 3510 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,50,801 लोग स्वस्थ हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 21,867 हो गए तथा 337 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,555 हो गई है। 
  • राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1028 बढ़ने से यह संख्या 19,870 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4538 हो गई है तथा अब तक 1,63,785 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। 


PunjabKesari

  • बिहार में सक्रिय मामले 16,594 हो गए हैं। राज्य में 735 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,28,503 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
  • गुजरात में सक्रिय मामले 16,334 हैं तथा 3091 लोगों की मौत हुई है और 83,419 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। 
  • इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,870 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 43,849 हो गयी है जबकि अब तक 1808 लोगों की मौत हो चुकी है। 
  • कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1543, राजस्थान में 1122, हरियाणा में 781, जम्मू-कश्मीर में 770, झारखंड में 462, छत्तीसगढ़ में 356, असम में 352, उत्तराखंड में 330, पुड्डुचेरी में 298, गोवा में 229, त्रिपुरा में 144, चंडीगढ़ में 69, हिमाचल प्रदेश में 54, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 50, मणिपुर में 36, लद्दाख में 35, मेघालय में 15, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!