भारत ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, सड़क निर्माण के लिए नेपाल को दी 800 करोड़ रुपये की राशि

Edited By vasudha,Updated: 01 Apr, 2021 12:16 PM

india provides 800 crore financial aid to nepal for road construction project

दक्षिणी नेपाल के तराई क्षेत्र में भारत के 800 करोड़ रुपये के अनुदान से बनी दस सड़कों का बुधवार को लोकार्पण किया गया । नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के बुनियादी ढांचा एवं परिवहन मंत्री बसंत कुमार नेमबांग ने संयुक्त रूप से इन...

नेशनल डेस्क:  दक्षिणी नेपाल के तराई क्षेत्र में भारत के 800 करोड़ रुपये के अनुदान से बनी दस सड़कों का बुधवार को लोकार्पण किया गया । नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के बुनियादी ढांचा एवं परिवहन मंत्री बसंत कुमार नेमबांग ने संयुक्त रूप से इन सड़कों को देश की जनता को समर्पित किया ।

यह भी पढ़ें: असम के रण से पीएम मोदी LIVE, बोले- कांग्रेस ने हर जनजाति से किया विश्वासघात
 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन सड़कों का निर्माण ‘भारत सरकार के वित्त पोषण और नेपाल सरकार के कार्यान्वयन' के तहत किया गया है। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सड़क सात मीटर चौड़ी है । ये 10 सड़कें नेपाल के प्रांत 1, 2, और 5 के सात सीमावर्ती जिलों में स्थित हैं और इसके जरिए आसानी से 284 से अधिक वार्डों, 149 गांवों, 18 ग्राम नगर पालिकाओं, 18 नगर पालिकाओं और 1 उप-महानगरीय शहर में बेहद आसानी से यात्रा की जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें:​​​​​​​ आज से टीवी, एसी, दूध सभी हो जाएगा महंगा, स्मार्टफोन और टीवी के लिए भी जेब करनी होगी ढिली

 

बीते महीने दोनों देशों ने 108 किलोमीटर लंबी नई सड़क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था. जो भारतीय सीमा को इस पड़ोसी देश के कई इलाकों से जोड़ती है। भारतीय दूतावास ने बताया था कि भारत की सहायता से बनी सड़क भारतीय सीमा लक्ष्मीपुर-बलारा को नेपाल के सरलाही जिले के गढ़ैया से जोड़ती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!