132 दिन बाद भारत को मिली बड़ी राहत, कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 30,000 से कम

Edited By vasudha,Updated: 27 Jul, 2021 10:17 AM

india reports covid cases recoveries rate

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच भरत के लिए राहत भरी खबर सामने आई हे। करीब 132 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30,000 से कम  दर्ज किए गए हैं।  भारत में एक दिन में कोविड-19 के  29,689  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या...

नेशनल डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच भरत के लिए राहत भरी खबर सामने आई हे। करीब 132 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30,000 से कम  दर्ज किए गए हैं।  भारत में एक दिन में कोविड-19 के  29,689  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  3,14,40,951 हो गई। वहीं देश में रिकवरी रेट भी 97.39% पर पहुंच गया है। 

 

एक दिन में 415 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में  415 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,21,382 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या  3,98,100 रह गई है। एक दिन में 42,363 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 3,06,21,469 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

 

रिकवरी रेट बढ़कर 97.39% 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 97.39% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है। अब तक केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.73 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.28 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध है।  

 

 24 घंटे लगाई गईं 66,03,112 वैक्सीन 
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44,19,12,395 पहुंच गया है।देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!