UN में पाक को भारत का जवाब, कहा- आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले हमें न दें नसीहत

Edited By vasudha,Updated: 28 Sep, 2019 08:45 AM

india response to pak in un

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब दिया है। यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंच का गलत...

नेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब दिया है। यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के मंच का गलत इस्‍तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले हमें नसीहत न दें। 

PunjabKesari

मैत्रा ने कहा कि यूएनजीएम में अपने भाषण में इमरान खान कश्मीर का राग अलापते रहे और भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे। उन्होंने इमरान के नस्लीय संहार, ब्लड बाथ, नस्लीय सर्वोच्चता, बंदूकें उठा लो जैसे एक-एक शब्द को गिनाते हुए कहा कि यह उनकी मध्यकालीन मानसकिता को दिखाती है। मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 

PunjabKesari

भारत की प्रथम सचिव ने क​हा कि पाकिस्तान ने खुलेआम आतंकी ओसामा बिन लादेन का बचाव किया था। पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय आतंकियों को पेंशन देता रहा है। बता दें कि  इमरान खान ने UNGA में अपने संबोधन के दौरान भारत पर कई अनर्गल आरोप लगाए थे। उन्होंने कश्मीर को लेकर गलत बयानी की और भारत पर कश्मीर में ज्यायदती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर में कर्फ्यू हट जाए तो वहां खून की नदियां बहेंगी। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!