भारत को जल्द एंटी टैंक मिसाइल सौंपेगा रूस, 200 करोड़ में तय हुई डील

Edited By vasudha,Updated: 30 Jun, 2019 06:01 PM

india signs rs 200 crore anti tank missile deal with russia

दुश्मन देशों से बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत हर मोर्चे पर खुद को तैयार कर रहा है। अब अपनी शक्ति को और मतबूत करने के लिए भारत ने रूस से एंटी टैंक मिसाइल खरीदने का सौदा किया है। भारत ने यह डील 200 करोड़ रुपए में साइन की है...

नेशनल डेस्क: दुश्मन देशों से बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत हर मोर्चे पर खुद को तैयार कर रहा है। अब अपनी शक्ति को और मतबूत करने के लिए भारत ने रूस से एंटी टैंक मिसाइल खरीदने का सौदा किया है। भारत ने यह डील 200 करोड़ रुपए में साइन की है। 
PunjabKesari

सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत आपातकालीन नियमों के तहत रूस से एमआई-35 (Mi-35) लड़ाकू हेलीकॉप्टर के लिए एंटी टैंक मिसाइल स्ट्रम अटाका खरीदेगा। 'ऐंटी-टैंक मिसाइल 'स्त्रम अटाका' को अधिग्रहित करने की डील इस शर्त के साथ साइन की गई है कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने के 3 महीने के भीतर ही इसकी सप्लाई करनी होगी। एंटी मिसाइल के एमआई-35 हेलीकॉप्टर में लगाए जाने से दुश्मनों के टैंक और अन्य हथियारों से बचाव की क्षमता हासिल हो जाएगी। 
PunjabKesari

दरअसल 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने तीनों सेनाओं को आपातकालीन अधिकार दिए थे।इसके तहत तीनों सेना 300 करोड़ रुपये तक की हथियारों की डील तुरंत कर सकती हैं। इसी प्रावधान के तहत वायु सेना स्पाइस 2000 स्टैंड ऑफ वेपन सिस्टम के साथ कई स्पेयर और एयर टू एयर मिसाइल डील कई देशों से खरीदेगी और खुद को किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार करेगी। आर्मी स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल से खरीदने की प्रक्रिया में है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले भारत रूस के साथ एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद भी फाइनल कर चुका है। एस-400 रूस की सबसे आधुनिक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है। रूस से 2014 में यह प्रणाली खरीदने वाला चीन सबसे पहला देश था। भारत और रूस ने पिछले साल अक्टूबर में पांच अरब डॉलर के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!