विदेश मंत्री बोले, कोरोना चुनौती के बीच PM मोदी के 'मैत्री भाव' के चलते भारत का कद ऊंचा हुआ

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Mar, 2021 03:57 PM

india stature rises due to pm modi friendly gesture jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि covid-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौती के दौर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘गहरी मित्रता'''' को लेकर जो कदम उठाए उससे भारत का विश्व में कद ऊंचा हुआ है और देश के प्रति सद्भाव की भावना...

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि covid-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौती के दौर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘गहरी मित्रता'' को लेकर जो कदम उठाए उससे भारत का विश्व में कद ऊंचा हुआ है और देश के प्रति सद्भाव की भावना निर्मित हुई। राज्यसभा में भारत की वैक्सीन मैत्री के संदर्भ में पहल पर एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस दौरान विश्व ने ना सिर्फ भारत की लोक केंद्रित कूटनीति और निस्वार्थ सेवा भाव को देखा बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को लेकर उसकी क्षमता का भी पता लगा।

 

जयशंकर ने कहा कि भारत में टीके की उपलब्धता और घरेलू मांगों का आकलन करने के बाद ‘वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के अनुरूप अब तक 72 देशों को कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराया गया है और कोरोना काल में दवाई से लेकर मास्क और PPE किट तक कई राष्ट्रों को मुहैया कराया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!