भारत ने ईरान के चाबहार पोर्ट के लिए दो मोबाइल हार्बर क्रैन की सप्लाई की

Edited By Yaspal,Updated: 18 Jan, 2021 05:27 PM

india supplies two mobile harbor cranes to chabahar port of iran

भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के लिए दो मोबाइल हार्बल क्रैन यानी एमएचसी सप्लाई किए हैं। देश के बंदरागाह जहाजरानी व भूमिगत जलमार्ग मंत्रालय ने छह एमएचसी की सप्लाई के लिए ईरान से 2.5 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। इसी के तहत दो क्रैन की सप्लाई की...

नेशनल डेस्कः भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के लिए दो मोबाइल हार्बल क्रैन यानी एमएचसी सप्लाई किए हैं। देश के बंदरागाह जहाजरानी व भूमिगत जलमार्ग मंत्रालय ने छह एमएचसी की सप्लाई के लिए ईरान से 2.5 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। इसी के तहत दो क्रैन की सप्लाई की गई है। बता दें, ईरान के चाबहार बंदरगाह का विकास भारत के सहयोग से किया गया है। यहां से गत दिनों ईरानी उत्पादों से भरा एक मालवाहक जहाज थाईलैंड के लिए रवाना हुआ।

अरब सागर में रणनीतिक अहमियत वाली जगह स्थित चाबहार बंदरगाह का निर्माण भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने मिलकर किया है। तीनों देशों ने यह कदम पाकिस्तान की तरफ से नई दिल्ली को अफगानिस्तान व ईरान के लिए माल भेजने का रास्ता देने से इनकार के बाद उठाया था। ईरान के दक्षिण तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान राज्य में मौजूद चाबहार बंदरगाह तक भारत के पश्चिमी तट से पाकिस्तान को बाईपास करते हुए आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन दिसंबर, 2017 में किया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!