कोरोना पर चीन का ज्यादा और सही डाटा होगा शेयर, WHO के फैसले से भारत सहमत

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Apr, 2021 02:49 PM

india supports who call for china to share comprehensive data on corona

: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने गुरुवार को विश्व के और अधिक नेताओं को महामारी से निपटने संबंधी तैयारियों पर संधि करने की अपील की। वहीं भारत ने कहा कि वह पूरी तरह से WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम की इस उम्मीद का...

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने गुरुवार को विश्व के और अधिक नेताओं को महामारी से निपटने संबंधी तैयारियों पर संधि करने की अपील की। वहीं भारत ने कहा कि वह पूरी तरह से WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम की इस उम्मीद का समर्थन करता है कि कोरोना पर चीन का भविष्य के सहयोगी अध्ययनों में अधिक सामयिक और व्यापक डेटा साझाकरण शामिल होगा। हालांकि, भारत ने डाटा शेयर करने में चीन की देरी की रणनीति और पूर्ण मूल डेटा व नमूनों तक पहुंच की कमी पर चिंता भी जताई।

 

वहीं टेड्रोस ने माना कि अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को वुहान में डेटा एक्सेस की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कोरोना का डाटा इकट्ठा कर रही टीम ने बताया कि कच्चे डेटा तक पहुंचने में उनको काफी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय टीम ने कोरोना पर अपनी रिपोर्ट WHO को सौंपी थीं जिसमें कहा गया था कि चमगादड़ से वायरस का प्रसार अन्य जानवरों के माध्यम से मानव में होने की संभावना अधिक है जबकि प्रयोगशाला से वायरस के लीक होने की आशंका ‘बेहद ही कम'' है। वहीं WHO प्रमुख ने कहा कि अब तक परिकल्पनाओं पर विराम नहीं लगा है लेकिन इस पर जांच होनी जरूरी है। रिपोर्ट जारी होने के बाद अमेरिका और करीब एक दर्जन देशों ने अध्ययन को लेकर चिंता जताई थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!