चीन से तनातनी के बीच LAC पर सड़क निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jun, 2020 08:12 PM

india to expedite road construction on lac between china

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सीमा पर सड़कों के निर्माण में और तेजी लाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय में बुधवार को बड़ी बैठक हुई। बैठक में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ITBP, आर्मी, CPWD...

नई दिल्लीः वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सीमा पर सड़कों के निर्माण में और तेजी लाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय में बुधवार को बड़ी बैठक हुई। बैठक में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ITBP, आर्मी, CPWD और गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। इंडो-चाइना बॉर्डर रोड (ICBR)- फेज 2 के तहत 32 सड़कों का निर्माण भारत-चीन की सीमा पर होना है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इन सड़कों के निर्माण को और ज्यादा गति दी जाएगी। सड़कों के निर्माण के लिए 1500 मजदूरों को लेह-लद्दाख भेजा जा रहा है। कल भी गृह मंत्रालय में भारत-चीन सीमा की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक होगी।
PunjabKesari
बता दें कि भारत और चीन के बीच इस समय तनाव चरम पर है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। तो वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इसमें चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुए थे। इसमें कई की मौत हुई तो कई गंभीर रूप से घायल हैं। सीमा पर बन रही सड़क पर चीन आपत्ति जताता रहा है। कई दफे चीनी सैनिकों ने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की और झड़पें भी हुईं। लेकिन चीन के विरोध को दरकिनार करते हुए भारत ने सड़क निर्माण का कार्य और तेज करने का फैसला लिया।
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!