अमेरिका से जंगी विमान F-15EX खरीदेगा भारत, बोइंग ने कहा-US सरकार ने दी हरी झंडी

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2021 04:15 PM

india us start discussions on f 15ex multi role combat aircraft boeing

भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच जंगी विमान F-15EX के बारे में चर्चा हुई है और इस संबंध में दोनों देशों की वायुसेना के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया...

इंटरनेशनल डेस्कः  एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बोइंग ने बताया कि भारत ने जंगी विमान F-15EX खऱीदने के लिए  अमेरिका के साथ बातचीत शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भार  और अमेरिका की सरकारों के बीच जंगी विमान F-15EX के बारे में चर्चा हुई  और इस संबंध में दोनों देशों की वायुसेना के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया । बोइंग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बोइंग द्वारा भारतीय वायुसेना को इस नए बहुउद्देश्यीय जंगी विमान की बिक्री का रास्ता साफ कर  दिया है।

 

F-15EX  विमान एफ-15 विमानों की श्रृंखला का ही सबसे नया एवं आधुनिक स्वरूप है जो बहुउद्देश्यीय होने के साथ-साथ हर मौसम और रात तथा दिन में संचालित होने की क्षमता से लैस है। बोइंग इंटरनेशन सेल्स ऐंड इंडस्ट्रीयल पार्टनशिप्स की उपाध्यक्ष मारिया एच लैने ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘दोनों देशों की सरकारों के बीच चर्चा हुई और फिर दोनों देशों की वायुसेना ने F-15EX के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।''

 

लैने ने कहा, ‘‘भारत को F-15EX विमान देने के हमारे लाइसेंस संबंधी अनुरोध को अमेरिका की सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अप्रैल 2019 में भारतीय वायुसेना ने करीब 18 अरब डॉलर की लागत से 114 विमानों के अधिग्रहण के लिए ‘सूचना का अनुरोध' या शुरुआती निविदा जारी की थी जिसे हाल के वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद बताया गया था। बोइंग ने कहा कि बेंगलुरु में अगले हफ्ते से शुरु हो रहे एयरो इंडिया 2021 में F-15EX  विमान को प्रदर्शित किया जाएगा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!