लाल किले में 26 जनवरी से शुरू होगा भारत पर्व

Edited By Yaspal,Updated: 22 Jan, 2019 09:44 PM

india will celebrate 26th january at red fort

एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के साथ पाँच दिवसीय भारत पर्व का चौथा संस्करण 26 जनवरी से लाल किला प्रांगण में शुरू होगा। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा...

नई दिल्लीः एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के साथ पाँच दिवसीय भारत पर्व का चौथा संस्करण 26 जनवरी से लाल किला प्रांगण में शुरू होगा। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा। इसमें अन्य केंद्रीय मंत्रालयों का भी सहयोग होगा।
PunjabKesari
इसका आयोजन वर्ष 2016 से हर साल किया जा रहा है। यहां लोगों को देश के अलग-अलग राज्यों तथा क्षेत्र की विविध संस्कृति, कला, खान-पान और वेश-भूषा से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा और यह पाँचों दिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
PunjabKesari
पर्यटन मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस साल भारत पर्व के मुख्य आकर्षण होंगे, गणतंत्र दिवस परेड की झाँकियाँ, सेना के बैंडों का संगीत, विविध व्यंजनों वाला फूड कोर्ट, शिल्प मेला और विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय द्वारा आयोजित छाया प्रदर्शनी।
PunjabKesari
भारतीय रेल से जुड़ा सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी अपनी विशिष्ट पर्यटक रेलगाड़यिों के बारे में बतायेगा। इन पाँच दिन के दौरान उपभोक्ता जागरूकता पर जागो ग्राहक जागो के नाम से एक अभियान भी चलाया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों को लोगों तक पहुँचाने के लिए एक गांधी ग्राम भी बनाया जायेगा जिसमें 10 पेंटिंग कलाकार महात्मा गांधी के आदर्श थीम पर पेंटिंग करेंगे।
PunjabKesari
शिल्प उत्पादों की प्रदशर्नी के साथ ही ये उत्पाद बिक्री के लिए भी उपलब्ध होंगे। भारत पर्व में आने वाले लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे। इनका आयोजन उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा किया जायेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!