भारत अगले दशक में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा: रिपोर्ट

Edited By shukdev,Updated: 20 Feb, 2019 08:10 PM

india will continue to have an economic growth rate in the next decade report

भारत अगले दशक 2019-28 में सबसे तीव्र गति से आर्थिक वृद्धि करने वाला देश बना रहेगा और चीन से कहीं आगे होगा। वैश्विक आर्थिक शोध रिपोर्ट में यह कहा गया है। वैश्विक स्तर पर अनुमान और आंकड़ों के विश्लेषण का कार्य करने वाला संस्थान आक्सफोर्ड एकोनोमिक्स...

नई दिल्ली: भारत अगले दशक 2019-28 में सबसे तीव्र गति से आर्थिक वृद्धि करने वाला देश बना रहेगा और चीन से कहीं आगे होगा। वैश्विक आर्थिक शोध रिपोर्ट में यह कहा गया है। वैश्विक स्तर पर अनुमान और आंकड़ों के विश्लेषण का कार्य करने वाला संस्थान आक्सफोर्ड एकोनोमिक्स द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार भारत 2019-28 के दौरान औसतन 6.5 प्रतिशत  वार्षिक  आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर सकता है। यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक है।  ‘एमर्जिंग मार्केट्स सस्टेन्ड ग्रोथ इन ईएम काल्स फार थ्रिफ्ट एंड इनोवेशन’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक वृद्धि के मामले में भारत के बाद फिलीपीन (5.3 प्रतिशत) तथा इंडोनेशिया (5.1 प्रतिशत) का स्थान रहेगा।

PunjabKesariचीन के इस मामले में चौथे स्थान पर रहने का अनुमान है। उसकी आर्थिक वृद्धि दर अगले दशक (2019-28) में औसतन 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।  इस रिपोर्ट को अर्थशास्त्री लुइस कुज्स ने तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार सतत तीव्र वृद्धि दर हासिल करने वाले उभरते बाजारों को दो चीजें अलग करती हैं। पहला, तीव्र पूंजी संचय मुख्य रूप से घरेलू वित्त पोषित तथा साधन उत्पादक में मजबूत वृद्धि।’ इसमें कहा गया है, ‘आने वाले दशकों में सतत तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिए उभरते बाजारों (ईएम) को ठोस बचत की जरूरत होगी।’

PunjabKesariरिपोर्ट के अनुसार मध्यम आय वाली श्रेणी में फंसने से बचने के लिए उच्च मध्यम आय वाले देशों को विशेष रूप प्रौद्योगिकी के मामले में आगे बढऩे की जरूरत है। साथ ही उन्हें कंपनियों तथा अन्य की नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। इसमें कहा गया है, ‘उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सतत तीव्र आर्थिक वृद्धि दर के लिए बचत की जरूरत है।’ साथ ही इसमें विशेष रूप से मध्यम आय वाले देशों के लिए नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास के जरिए साधन उत्पादन वृद्धि पर जोर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के विश्व आर्थिक परिदृश्य के अनुसार भारत की वृद्धि दर 2019 में 7.5 प्रतिशत तथा 2020 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं चीन की आर्थिक वृद्धि दर दोनों वर्ष के दौरान 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!