अब 'ड्रैगन' पर नजर रखेगा भारत, अमेरिका से खरीदने जा रहा यह एडवांस हेलिकॉप्टर

Edited By vasudha,Updated: 17 Nov, 2018 04:38 PM

india will now monitor the china

हिंद महासागर में चीन लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहा है। ऐसे में, भारत के लिए अपनी समुद्री सीमा की सुरक्षा और भी अहम हो गई है। इसी के तहत भारत अमेरिका से रक्षा सौदा करने जा रहा है...

नेशनल डेस्क:  हिंद महासागर में चीन लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहा है। ऐसे में, भारत के लिए अपनी समुद्री सीमा की सुरक्षा और भी अहम हो गई है। इसी के तहत भारत अमेरिका से रक्षा सौदा करने जा रहा है। भारत ने अमेरिका से 24 मल्टी रोल MH 60 रोमियो एंटी सबमरीन हेलिकॉप्टर (Multi-Role MH-60 Romeo Anti-Submarine Helicopters) की मांग की है। इस डील से भारत को हिंद महासागर में नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
PunjabKesari

अमेरिका को भेजा खत 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने इन लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को खरीदने के लिए अमेरिकी प्रशासन को 13,500 करोड़ रुपए का 'लेटर ऑफ रिक्वेस्ट' भी भेजा है। ये हेलिकॉप्टर टोरपीडो जैसे हथियार और एंटी-सबमरीन मिसाइल के रख-रखाव के जरूरी अन्य उपकरणों से लैस हैं। सूत्रों का कहना है कि यह डील आने वाले कुछ महीनों में ही फाइनल हो सकती है। 

PunjabKesari
पीएम मोदी और माइक पेंस की हुई थी मुलाकात 
रीजनल समिट में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से पीएम मोदी की सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। अर्जेंटीना में जी-20 समिट के इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात से पहले पेंस और मोदी की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की है। 

PunjabKesari
अमेरिका ने रूस-भारत समझौते का किया था विरोध
बता दें कि अमेरिका रूस और भारत के बीच हुए एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर हुई डील के सख्त खिलाफ था। इसे लेकर अमेरिका ने कई मौकों पर भारत को चेताया भी था। अमेरिका ने धमकी दी थी कि अगर भारत ने रूस से यह डील की, तो परिणामस्वरूप वह अमेरिकी दंडात्मक प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे। इसके बावजूद भारत ने ट्रम्प प्रशासन के सामने 24 'रोमियो' MH-60 हेलिकॉप्टर खरीदने की इच्छा जताई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!