US पहुंची कठुआ-उन्नाव रेप कांड की आंच, भारतीय-अमरीकियों ने किया प्रदर्शन

Edited By Tanuja,Updated: 19 Apr, 2018 06:01 PM

indian american protest against kathua unnao rape scandal

भारत के कठुआ-उन्नाव में हुए दिल दहला लेने वाले रेप कांड की आंच विदेशों तक पहुंच गई है। अमरीका में बड़ी संख्या में भारतीय- अमरीकियों ने  इसके खिलाफ भारतीय दूतावास के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और कठुआ और उन्नाव मामलों में न्याय की मांग...

वाशिंगटनः भारत के कठुआ-उन्नाव में हुए दिल दहला लेने वाले रेप कांड की आंच विदेशों तक पहुंच गई है। अमरीका में बड़ी संख्या में भारतीय- अमरीकियों ने  इसके खिलाफ भारतीय दूतावास के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और कठुआ और उन्नाव मामलों में न्याय की मांग की।

जम्मू - कश्मीर के कठुआ जिले में सामूहिक बलात्कारक की शिकार बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर दिखाए।  लोगों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किशोरी के साथ हुए बलात्कार और उसके पिता की हत्या के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। इस किशोरी के साथ एक विधायक ने पिछले वर्ष कथित रूप से बलात्कार किया।

 वाशिंगटन में दूतावास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन करने वाले एलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटेबिलिटी की ओर से सैयद अशरफ ने कहा , ‘‘ जैसा कि नाबालिग बच्ची के पिता ने मांग की है , मुकदमे को जम्मू - कश्मीर उच्च न्यायालय से बाहर स्थानांतरित करना चाहिए , क्योंकि वहां निष्पक्ष सुनवाई के लिए सही वातावरण नहीं है। ’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!