पुलवामा हमले के बाद मारे गए 18 आतंकी, ऑपरेशन रहेगा जारी: सेना

Edited By vasudha,Updated: 11 Mar, 2019 10:56 PM

indian army says 18 terrorists killed after pulwama attack

त्राल में आंतकियों के मारे जाने पर सेना ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने बताया कि बीते 21 दिनों में ऑपरेशन के दौरान 18 आतंकी मारे गए...

नेशनल डेस्क: त्राल में आंतकियों के मारे जाने पर सेना ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने बताया कि बीते 21 दिनों में ऑपरेशन के दौरान 18 आतंकी मारे गए। जो 18 आतंकी सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं उनमें से 8 आतंकी पाकिस्तानी थे। 
PunjabKesari

सुरक्षाबलों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा:-

  • त्राल में आज ही आतंकी मुदस्सिर को मार गिराया गया है जो जैश का कमांडर और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था।
  • कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ हमारा ऑपरेशन जारी रहेगा। 
  • पुलवामा हमले के साजिशकर्ता तीन हफ्तों के भीतर मारे गए जिनमें हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल था।
  • आतंकियों के मददगारों को भी पकड़ा जाएगा। 
  • पिछले 70 दिन में 44 आतंकियों को मारा गया है।
  • इस साल पाकिस्तान ने एलओसी पर 48 बार फायरिंग की है।
  • कश्मीर घाटी में आतंकियों की भर्ती की संख्या घटी।

PunjabKesari
बता दें कि जम्मू कश्मीर के तराल में सुरक्षा बलों के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक आतंकवादी की पहचान मुदस्सिर अहमद खान,जैश कमांडर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह अवंतीपोरा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!