जल्द मिलेंगी भारत को 400 आधुनिक तोपें,  होंगी पाक-चीन सरहदों पर तैनात

Edited By Tanuja,Updated: 06 Aug, 2018 03:50 PM

indian army will get 400 howitzer soon

पाकिस्तान और चीन की सरहद पर भारत  आधुनिक तोपें तैनात करेगा।  इसके लिए भारतीय सेना को इस समय 400 से भी ज्यादा तोपों की जरूरत है। पाक-चीन सीमाओं पर तैनात की जाने वाली...

नई दिल्लीः पाकिस्तान और चीन की सरहद पर भारत आधुनिक तोपें तैनात करेगा।  इसके लिए भारतीय सेना को इस समय 400 से भी ज्यादा तोपों की जरूरत है। पाक-चीन सीमाओं पर तैनात की जाने वाली  तोपें हर मौसम में कारगर साबित होंगी । इन्हें अत्यधिक ऊंचाई से लेकर रेगिस्तान या फिर  बर्फीले पहाड़ों पर तैनात किया जाएगा। 
PunjabKesari
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो रही सभी तोपें मेक इन इंडिया के तहत तैयार की जा रही हैं। भारतीय सेना को 145 तोपों को मिलने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है। मई 2018 में धनुष 155/45 कैलिबर वाली तोप का यूजर ट्रायल पोखरण में हो चुका है।आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को कहा गया है कि 114 तोपों को जल्द तैयार करके भारतीय सेना को सुपुर्द करे। 
PunjabKesari
के-9 वज्र 155 एमएम /52 कैलिबर की होवित्जर तोप है। इसे साउथ कोरिया तैयार करके 100 की संख्या में भारतीय सेना को देगा।  इसीलिए मेक इन इंडिया के तहत एलएनटी कंपनी पार्टनरशिप के तहत 2019 नवंबर तक इसे तैयार करके देगी।पहली 10 तोप नवंबर 2018 तक आनी है।  इसके बाद 40 तोप 2019 के नवंबर महीने तक और उसके बाद 2020 तक भारतीय सेना को मिलेंगी।
PunjabKesari
अमरीका के साथ काफी हल्‍के वजन वाले 145 होवित्‍जर तोपों M777 के सौदे के बाद 2 तोपें भारत आ चुकी हैं। वहीं 2019 के मार्च से लेकर 2021 के जून के बीच हर महीने 5-5 तोपें आएंगी। अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपों को भारत में चीन की सीमा के निकट और अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। एटीएजीएस डीआरडीओ द्वारा तैयार की जा रही आर्टिलरी गन है जिसे भारत फोर्स के साथ मिलकर  तैयार किया जा रहा है। इसकी रेंज 45 किलोमीटर है और एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया सकता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिल इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के साथ जल्द ही 2019 के ख़त्म होने से पहले भारतीय सेना में शामिल होने को कहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!