भारतीय कंपनी ने बनाई भारत की पहली स्वदेशी स्नाइपर राइफल्स

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 14 Sep, 2019 03:06 PM

indian company made india s first indigenous sniper rifles

प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया योजना ने रंग लाना शुरू कर दिया है। बेंगलुरु की एक भारतीय कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से दो स्नाइपर राइफल्स तैयार की हैं। फिलहाल इनका प्रोटोटाइप बनकर तैयार हो चुका है। इन्हें एसएसएस डिफेंस नाम की भारतीय कंपनी ने तैयार...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया योजना ने रंग लाना शुरू कर दिया है। बेंगलुरु की एक भारतीय कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से दो स्नाइपर राइफल्स तैयार की हैं। फिलहाल इनका प्रोटोटाइप बनकर तैयार हो चुका है। इन्हें एसएसएस डिफेंस नाम की भारतीय कंपनी ने तैयार किया है। एसएसएस डिफेंस की फैक्ट्री बेंगलुरु से 28 किलोमीटर दूर जिगानी में है।

PunjabKesari

जल्द स्पेशल फोर्स दोनों बंदूकों का ट्रायल लेंगी। सबकुछ सही रहा तो कंपनी इन्हें एक्सपोर्ट करने पर भी विचार कर सकती है। कंपनी के सीईओ विवेक कृष्णन ने दोनों राइफल्स के बारे में दावा किया कि वे पहले ऐसे हैं जिन्होंने स्वदेशी रूप से स्नाइपर राइफल्स का डिजाइन तैयार किया और उन्हें बनाया। बता दें कि प्राइवेट कंपनियों के लिए रक्षा क्षेत्र के रास्ते मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही खोले गए थे

सेना को लंबे वक्त से है स्नाइपर राइफल्स का इंतजार
सेना लंबे समय से स्नाइपर राइफल खरीदना चाहती है। इसके लिए 20 कंपनियों ने टेंडर भरा था। लेकिन कोई भी कंपनी गोलियों को सौदे में शामिल नहीं थीं। इसलिए यह सौधा घटाई में डल गया।

PunjabKesari

क्या खूबियां हैं दोनों स्नाइपर राइफल्स में
दोनों राइफल्स का नाम वाइपर और साबेर है। इसमें वाइपर में .308/7.62x51एमएम की कार्टेज और साबेर में .338 की कार्टेज लगती है। इसमें वाइपर की रेंज 1 हजार मीटर, वहीं साबेर की रेंज 1500 मीटर है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!