PoK के शारदा पीठ में 72 साल में पहली बार भारतीय कपल ने की पूजा-अर्चना

Edited By Tanuja,Updated: 08 Oct, 2019 04:19 PM

indian hindus perform first pooja in 72 years at sharda shrine in pok

भारतीय मूल के हांगकांग के एक कपल केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता ने 72 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मां शारदा पीठ...

इस्लामाबादः भारतीय मूल के हांगकांग के एक कपल केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता ने 72 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मां शारदा पीठ शक्ति स्थल पर किसी हिंदू श्रद्धालु ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। खंडहर हो चुके शारदा पीठ तक पहुंचने में कपल को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारतीय मूल का होने की वजह से पाकिस्तान ने कपल को शारदा पीठ तक जाने की पहले तो अनुमति ही नहीं दी। कई दिन की पूछताछ के बाद एनओसी जारी की।

 

गौरतलब है कि 27 सितंबर को एनबीटी ने पीओके स्थित शारदा पीठ के बारे में जानकारी दी थी।माता के सभी शक्ति पीठ के दर्शन कर चुके इस कपल को हाल ही में सोशल मीडिया से पता चला कि एक शक्ति पीठ पीओके में भी है। यहां आजादी के बाद से आज तक कोई नहीं जा सका। दंपती ने ट्विटर के जरिए ‘सेव शारदा समिति कश्मीर’ के फाउंडर रविंद्र पंडित से संपर्क साधा। उनके जरिए जानकारी जुटाई। 30 सितंबर को शारदा की यात्रा के लिए वैध वीजा पर कपल पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद पहुंचा।

 

शारदा पीठ तक पहुंचाने के लिए दो स्थानीय निवासियों ने इनकी मदद की। पीओके जाने के लिए एनओसी की जरूरत थी। कपल ने अपने यात्रा दस्तावेजों के साथ मुजफ्फराबाद में सरकार को दलील दी कि वह हांगकांग निवासी हैं और वहां से आए हैं। जैसे तैसे डॉक्युमेंट्स की पुष्टि होने के बाद पीओके के पीएम ने दखल दिया और आखिर में कपल को एनओसी जारी हुई।

 

इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले किशनगंगा नदी के पास तट पर जाने की अनुमति दी गई, जहां 4 अक्टूबर को वे पूजा कर सके। हालांकि शारदा मंदिर पूरी तरह खंडहर हालत में है। नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच उसी रात शारदा क्षेत्र में भारी गोलाबारी भी हुई। वहां से सुरक्षित निकालने में दो लोकल लोगों ने उनकी भरपूर मदद की। रविंद्र पंडित ने कहा, हम करतारपुर की तरह ही शारदा पीठ को फिर से खोलने की मांग करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!