सिंगापुर पुलिस को कॉल कर भारतवंशी करता था परेशान, मिली ये सजा

Edited By Tanuja,Updated: 06 Sep, 2018 05:53 PM

indian origin man gets 3 yr jail for making prank calls to singapore police

सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को पुलिस के साथ मस्ती महंगी पड़ गई। उसने  बार-बार कॉल करके सिंगापुर पुलिस की नाक में दम कर दिया था । आोरपी कॉल करके  धमकियां देता था व  अपशब्दों का उपयोग करता था...

सिंगापुरः सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को पुलिस के साथ मस्ती महंगी पड़ गई। उसने  बार-बार कॉल करके सिंगापुर पुलिस की नाक में दम कर दिया था । आोरपी कॉल करके  धमकियां देता था व  अपशब्दों का उपयोग करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ ऐसा एक्शन लिया ताकि वह कभी दोबारा ऐसी गलती न कर सके। बता दें कि यशख्स े सिंगापुर में सफाई कर्मचारी है और मस्ती-मस्ती में वो पुलिस को कॉल करता था। 

इस मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 3  साल जेल की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि इसी तरह के एक अन्य मामले में सिंगापुर के इस नागरिक को पहले भी जेल की सजा हुई थी। अदालत को बताया गया कि सफाई कर्मी 61 वर्षीय गुरचरण सिंह शराब पीने के बाद आपात नंबर ‘999’ पर फोन करता था। 

जून में ऐसी घटना 2 दिन हुई। सिंह ने पहले दिन दो बार और दूसरे दिन 15 बार फोन किया। सिंह ने 10 जून को एक सार्वजनिक फोन से पुलिस को फोन किया। उसने फोन कर ऑपरेटर से कहा, ‘‘क्या आप बेवकूफ हैं.’’ उसने यह भी कहा, ‘‘मैने आव्रजन भवन में एक डायनामाइट रख दिया है।’’ उप लोक अभियोजक डफने लीम ने बताया कि वह जानता था कि ये संदेश फर्जी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!