UN में कश्मीर मुद्दे पर बोल कर फंसे मलेशियाई PM, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Edited By Tanuja,Updated: 30 Sep, 2019 10:50 AM

indians call for exemplary action against malaysia

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे पर बोल कर मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद बुरे फंस गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई जा रही है...

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे पर बोल कर मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद बुरे फंस गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई जा रही है। मलेशियाई प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि भारत ने जम्मू-कश्मीर पर "आक्रमण करके कब्जा" किया है। उन्होंने कहा कि भारत को इस मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ काम करना चाहिए।मलेशियाई प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में भारत की कार्रवाई के कारण हो सकते हैं "लेकिन इसके बावजूद यह गलत है।"

 

उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र की अनदेखी से अन्य द्वारा संयुक्त राष्ट्र और कानून के शासन की अवहेलना के मामले सामने आएंगे।" अपने बयान को महातिर ने ट्वीटर पर पोस्ट किया जिसके बाद यूजर्स ने उनको जमकर लताड़ लगाई। महातिर की टिप्पणी पर ट्वीटर पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई यूजर्स मलेशिया को बायकॉट करने की भी बात कही। इसके बाद महातिर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने बाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस में मुलाकात के दौरान उन्हें यह बताया कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा क्यों वापस लिया तो उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष को कश्मीर मुद्दे को "आक्रमण" के बजाय ''बातचीत" के जरिए हल करने की सलाह दी ।

PunjabKesari

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका एक आंतरिक मामला है। भारत कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को यह कहते हुए अस्वीकार कर चुका है कि दोनों देश द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें हल कर सकते हैं। महातिर ने इस महीने की शुरुआत में रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक मंच की बैठक दौरान मोदी से मुलाकात की थी। महातिर से शुक्रवार को एक पत्रकार ने पूछा था कि क्या उन्होंने शांति और संयम बरतने के लिए भारत पाकिस्तान से बातचीत की कोशिश की थी।

PunjabKesari

इस पर महातिर ने कहा उन्होंने व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री के साथ "लंबी बातचीत" की थी. इस दौरान मोदी ने उन्हें बताया था कि उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का फैसला क्यों लिया। मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह (मोदी) भी मेरी इस बात से सहमत थे कि यहां तक कि भारत ने बांग्लादेश और अन्य देशों के साथ बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाया है।" महातिर ने कहा कि उन्होंने मोदी को सुझाव दिया कि चूंकि भारत के पास संघर्ष कम करने या संघर्ष खत्म करने के लिए बातचीत का अनुभव है। महातिर ने कहा कि मोदी ने "कोई वादा नहीं किया, लेकिन मैंने उनसे कहा कि यह उनके ऊपर है कि वह क्षेत्र में आतंकवाद की समस्या को हल करने के लिए बातचीत का सहारा लेंगे या नहीं।"

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!