जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर बुधवार को 231 यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब इंडिगो का दिल्ली आ रहा विमान बफर् से टकरा गया। विमान में उस समय 231 यात्री सवार थे।
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे पर बुधवार को 231 यात्री उस समय बाल-बाल बच गये जब इंडिगो का दिल्ली आ रहा विमान बफर् से टकरा गया। विमान में उस समय 231 यात्री सवार थे।
विमान सेवा कंपनी ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या 6ई 2559 श्रीनगर से दिल्ली आ रही थी। यात्रियों के सवार होने के बाद रनवे की ओर टैक्सी करते समय विमान जमे हुए बफर् से टकरा गया। घटना के बाद विमान की जांच की जा रही है। यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गयी।
वृद्ध आश्रम में भी मनाया गया लोहड़ी का पर्व, बुजुर्गों में वितरित की सामग्री
NEXT STORY