मोदी सरकार रहे न रहे भारत से रिश्तों पर नहीं पड़ेगा फर्कः ईसराइली राजदूत

Edited By Tanuja,Updated: 09 May, 2019 01:34 PM

indo israel relations will remain uneffected after election

डेस्क: इसराईल के राजदूत रॉन मल्का ने भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है...

इंटरनेशनल डेस्क: इसराईल के राजदूत रॉन मल्का ने भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंंने बुधवार को कहा कि भारत और इसराईल के बीच सहयोग तेज गति से बढ़ रहा है और सरकार में बदलाव होने पर भी द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
PunjabKesari
मीडिया से बातचीत के दौरान ईसराइली राजदूत से पूछा गया कि अगर राजग गठबंधन यानि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने में विफल रहती है तो द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर पड़ेगा  तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई कारण नहीं दिखता है कि इसे क्यों बदलना चाहिए। यह दो देशों के बीच का रिश्ता है। यह रिश्ता और आगे बढ़ रहा है, सत्ता में कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ''
PunjabKesari
मल्का ईसराइल के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देश विविध क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।बता दें, पिछले साल दिवाली पर भारत को ईसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतियों को ध्यान अपनी ओर खींचते हुए विशेष और अनोखी बधाई दी थी। बधाई में भारतवासियों के साथ-साथ विशेष रूप से अपने दोस्त पीएम मोदी का जिक्र किया था।
PunjabKesari
खास बात यह थी कि यह जिक्र सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं किया, बल्कि भारत की राजभाषा हिंदी में भी किया था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट किया था, 'ईसराइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले। '

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!