विमान हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- दुख की घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है भारत

Edited By vasudha,Updated: 10 Jan, 2021 03:17 PM

indonesia plane crash deepest condolences narendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया विमान हादसे पर रविवार को दुख जताते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया विमान हादसे पर रविवार को दुख जताते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में भारत, इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।

PunjabKesari

बता दें कि इंडोनेशिया में विमान बोइंग 737-500 शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान का मलबा आज जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला। विमान में 62 यात्री सवार थे। एयर चीफ मार्शल ने बताया कि विमान के हिस्से मिले हैं जिनपर पंजीकरण संख्या दर्ज है। इससे पहले बचाव दल के सदस्यों को जावा के समुद्र से रविवार सुबह मानव अवशेष, फटे कपड़े एवं धातु के कुछ टुकड़े मिले थे । 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर विमान का संपर्क टूटने के बाद नौसेना के पोतों को सोनार संकेत मिले जिसके बाद श्रीविजय एयरलाइंस के विमान को तलाश करने में कामयाबी मिली। अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उसमें सवार किसी के जिंदा होने के संकेत मिले हैं। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा था कि मैं सरकार और सभी इंडोनेशिया वासियों की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त करता हूं।

PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!