इंडोनेशियाई गायिका ने  'साबरमती के संत' गाकर जीता मोदी का दिल (देखें वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2018 11:03 AM

indonesian singer welcomes pm modi with sabarmati ke sant

इंडोनेशिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्रपति जोको विदोदो द्वारा  आयोजित भोज में गायिका फ्रीडा लुसियाना ने ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ गीत पेश  कर मोदी और दूसरे मेहमानों का दिल जीत लिया...

जकार्ता: इंडोनेशिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्रपति जोको विदोदो द्वारा  आयोजित भोज में गायिका फ्रीडा लुसियाना ने ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ गीत पेश  कर मोदी और दूसरे मेहमानों का दिल जीत लिया। गायिका ने प्रसिद्ध संगीतकारों की पारंपरिक इंडोनेशियाई वाद्ययंत्रों की धुन पर यह गीत पेश किया।

यह गीत 1954 में  फिल्म ‘जागृति’ में गाया गया था और महात्मा गांधी को समर्पित था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राष्ट्रपति जोको विदोदो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित भोज में फ्रीडा लुसियाना ने ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ की शानदार प्रस्तुति दी।’’
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को इंडोनेशिया के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर मंगलवार रात जकार्ता पहुंचे।उनका बुधवार (30 मई) सुबह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन ‘मर्डेका पैलेस’ में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

 


मोदी और विदोदो ने रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों, बेहतर आर्थिक संबंध सुनिश्चित करने के तरीकों, करीबी सांस्कृतिक संबंधों और साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों को व्यापक सामरिक भागीदारी तक ले जाने पर सहमत हुए।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!