तीसरी लहर के लिए तैयार नहीं अस्पताल!  ईलाज न मिलने पर संक्रमित बच्ची की जन्म के 6 दिन बाद मौत

Edited By vasudha,Updated: 07 Jun, 2021 09:22 AM

infected girl dies 6 days after birth due to lack of treatment

जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर के आहट से देश में दहशत और भ्रम की स्थिति है, ताे वहीं इसी बीच महाराष्ट्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां जन्म के कुछ घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नवजात बच्ची ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  राज्य...

नेशनल डेस्क: जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर के आहट से देश में दहशत और भ्रम की स्थिति है, ताे वहीं इसी बीच महाराष्ट्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां जन्म के कुछ घंटे बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई नवजात बच्ची ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  राज्य में कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। 

 

30 मई को हुआ था बच्ची का जन्म
यह घटना है महाराष्ट्र के पालघर की। अधिकारियों ने बताया कि  बच्ची का जन्म समय पूर्व 30 मई को साफाले में हुआ था और उसका वजन भी सामान्य से कम था। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली जबकि दारशेठ गांव की रहने वाली उसकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

 

राज्य में कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत का पहला मामला 
अधिकारी ने बताया कि  नवजात बच्ची का जवाहर राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा था, बाद में उसे नासिक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां  सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। वह मुंबई महानगर क्षेत्र में कोविड-19 की संभवत: सबसे उम्र की शिकार है।’

 

ईलाज के लिए भटकता रीहा परिवार 
बताया जा रहा है कि बच्ची को पालघर के ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर नवजात के उपचार की कोई सुविधा नहीं होने की वजह से परिजनों को कई घंटे तक उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ा । कई घंटे भटकने के बाद आखिर में बच्ची को जव्हार के सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया, लेकिन शिशु की हालत लगातार बिगड़ने और अस्पताल में इलाज न मिलने के चलते बच्ची की मौत
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!