INSTC का संचालन शुरू, रूस ने  ईरान के रास्ते भारत के लिए भेजा माल

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jun, 2022 02:35 PM

instc operationalised as russia sends consignments for indian port

भारत और ईरान चाबहार पोर्ट को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।  इनकी नजर अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) रूट...

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और ईरान चाबहार पोर्ट को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।  इनकी नजर अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) रूट पर है जिसके जरिए रूस, यूरोप और मध्य एशिया के बाजारों तक पहुंच बनाई जा सकती है। भारत एक बार फिर से INSTC को लेकर एक्टिव हो गया है। भारत इसके जरिए रूस से सामानों को लाने ले जाने में लगने वाले समय में कमी लाना चाहता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के रास्ते रूस का माल भारत लाया गया है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की शिपिंग कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए रूट से रूस के सामानों की पहली खेप भारत भेजी गई है।  इस नए इंटरनेशनल ट्रेड रूट से रूस के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए ईरान और भारत नए सिरे से काम कर रहे हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन की दिल्ली यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दोनों देश फिर से INSTC की क्षमता को लेकर विचार कर रहे हैं। 7200 किलोमीटर लंबे इस रूट को लेकर भारत की योजना है कि इसके जरिए रूस, यूरोप और मध्य एशि्याई बाजारों तक पहुंच बनाई जाए और ट्रेड शिपमेंट्स को इन जगहों तक पहुंचाने में लगने वाले समय को कम किया जाए। 

 

क्या है  INSTC ?
INSTC एक 7200 किलोमीटर लंबा जमीनी और सामुद्रिक रास्ता है।  इस रूट में रेल, सड़क और समुद्री मार्ग शामिल है। इस रूट में रूस से जमीन के रास्ते सामान चाबहार पोर्ट तक लाया जाएगा। उसके बाद समंदर के रास्ते सामान को भारत के लिए लाया जाएगा।  इस रूट के जरिए भारत रूस, ईरान, मध्य एशिया और यूरोप से सीधा जुड़ जाएगा. इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस नेटवर्क से यूरोप और दक्षिण एशिया में व्यापार संबंध मजबूत होंगे। INSTC का इंट्री प्वाइंट रूस के ऐस्ट्रकेन है।

 

इस नए रूट के शुरू होने से भारत की पहुंच सीधे यूरेशिया तक हो जाएगी. सामानों की आवाजाही में वक्त और लागत में कमी आएगी। इसी सोच केतहत इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्टेशन कॉरिडोर (INSTC) प्रोजेक्ट की योजना बनाई गई थी। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना भारत रूस और ईरान ने साल 2000 में सेंट पीटर्सबर्ग में बनाई थी। इसमें इन तीनों देशों के अलावा 10 और देश शामिल हैं।  अजरबैजान, आर्मीनिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, टर्की, यूर्केन, बेलारूस, ओमान और सीरिया शामिल हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!