दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 4.44 करोड़ पार, अब तक 11.73 लाख की मौत

Edited By Ali jaffery,Updated: 29 Oct, 2020 12:12 PM

international news corona virus brazil argentina italy mexico

विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अभी तक 11.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.44 करोड़ को पार कर गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी...

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अभी तक 11.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.44 करोड़ को पार कर गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,44, 04,826 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,73,292 लोगों की मौत हो गई हैं। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,27,673 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 88,55,433 हो गयी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 517 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 1,20,527 तक पहुंच गया, जबकि इस महामारी के 49,881 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80.40 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 58,439 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 72.59 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 7116 घटकर 6,03,68 रह गये हैं। इस दौरान 56,480 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में अभी तक इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़ कर 73,15,989 हो गई है। 

PunjabKesari


ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 54.68 लाख से अधिक हो गयी है और 1.58 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 15.57 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 26,752 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 12.80 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 35,823 लोग काल के गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 11.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,298 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 11.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 10.42 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30,753 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 9.45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,765 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 9.06 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 90,309 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां इस वायरस से अब तक 8.92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,257 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.19 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,111 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से 5.88 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 33,714 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 5.89 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,905 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,032 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 4.79 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 10,218 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से लगभग 4.64 लाख संक्रमित हुए हैं और 10,770 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है और 5,861 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या लगभग चार लाख से अधिक हो गयी है तथा 13,612 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक 3.75 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,114 लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन में कोरोना संक्रमण के 3.74 लाख से अधिक मामले है तथा 6,938 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.68 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,027 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari


बेल्जियम में कोरोना से 3.47 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11,038 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी कोरोना के 3.46 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,348 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,775 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 3.26 लाख से अधिक संक्रमित हुये हैं और 7,265 लोगों की मौत हुई है। इजरायल में इस महामारी से अभी तक 3.12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 2,494 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,608, कनाडा में 10,084, बोलीविया में 8,694, रोमानिया में 6,681, मिस्र में 6,234, स्वीडन में 5,927, पोलैंड में 4,849, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,682, पनामा में 2,663 और होंडुरास में 2,639 लोगों की मौत हो चुकी है। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!