अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः पीएम मोदी रांची में करेंगे योग (पढ़ें 21 जून की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 21 Jun, 2019 06:04 AM

international yoga day pm modi will do yoga in ranchi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार की रात विशेष विमान से यहां पहुंचे। झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और वरिष्ठ मंत्री...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार की रात विशेष विमान से यहां पहुंचे। झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और वरिष्ठ मंत्री सीपी सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे।
PunjabKesari
मोदी सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी तीन तलाक बिल
मोदी सरकार 2.0 एक बार फिर लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आज लोकसभा में तीन तलाक बिल को पेश करेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी की दोबारा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में तीन तलाक बिल को मंजूरी दी गई थी।
PunjabKesari
जीएसटी काउंसिल की बैठक आज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक होगी। इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने और राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) को एक साल का विस्तार देने पर विचार किया जा सकता है। जीएसटी परिषद की यह 35वीं बैठक होगी।
PunjabKesari
लखनऊ दौरे पर राजनाथ सिंह 
चुनाव जीतने और रक्षामंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार आज लखनऊ पहुंचेंगे। वे दो दिनों तक नगर में रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 जून को शाम 5:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
PunjabKesari
लालकिले पर 30 हजार लोग करेंगे योग 
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालकिले में 30 हजार लोग जुटने वाले हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 21 जून को लालकिले के 15 अगस्त पार्क में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना है।
PunjabKesari
300 जगहों पर योग करेगी दिल्ली भाजपा
दिल्ली भाजपा आज 300 स्थानों पर तीन लाख से अधिक लोगों के साथ योग कराने की तैयारी में जुटी है। भाजपा अपने सभी 280 मंडलों समेत तमाम जिला और प्रदेश कार्यालय में योग कार्यक्रम करेगी। 
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!