शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 2.46 लाख करोड़ रुपए

Edited By shukdev,Updated: 17 Jun, 2019 08:17 PM

investors worth rs two lakh crore

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका में सोमवार को शेयर बाजार में हुई भारी बिकवाली में निवेशकों के 2.46 लाख करोड़ डूब गए। शेयर बाजार में आए इस भूचाल से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड़ रुपए घट गया। गत कारोबारी...

मुंबई : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका में सोमवार को शेयर बाजार में हुई भारी बिकवाली में निवेशकों के 2.46 लाख करोड़ रुपए डूब गए। शेयर बाजार में आए इस भूचाल से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.46 लाख करोड़ रुपए घट गया। गत कारोबारी दिवस बीएसई का बाजार पूंजीकरण 15209588.00 करोड़ रुपए रहा था जो सोमवार को हुई बिकवाली में घटकर 15009315.18 करोड़ रुपए रह गया। बीएसई के 30 शेयरो वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491.28 अंक फिसलकर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 38960.79 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151.15 अंक लुढ़ककर 11672.15 अंक पर आ गया।

PunjabKesari
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.29 प्रतिशत गिरकर 14531.27 अंक और स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत फिसलकर 14172.68 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 28 गिरावट में रहे और मात्र दो कंपनियां बढ़त बनाने में सफल रही। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 46 लाल निशान में जबकि चार हरे निशान में बंद हुए।

PunjabKesari

क्यों गिरा शेयर बाजार
अमेरिका ने पिछले साल भारत के स्टील और एल्युमिनियम पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था। जिसकी एवज में भारत सरकार ने अमेरिका के 28 उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया है। जिससे ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। इससे अमेरिकी वस्तुएं भारत में महंगी हो जाएंगी। आयात शुल्क बढ़ाने से भारत को 21.7 करोड डॉलर की अतिरिक्त आमदनी होगी। इससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों पर असर पड़ सकता है।

PunjabKesari
बाजार में चौतरफा बिकवाली 

सोमवार को निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.69 फीसदी, फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.87 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.87 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.34 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.56 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!