भारत सरकार ने आईपीएस अधिकारी बंसत रथ को नौकरी से निलंबित कर दिया है। उन पर दुव्र्यवहार और दुराचार का आरोप है।
जम्मू: भारत सरकार ने आईपीएस अधिकारी बंसत रथ को नौकरी से निलंबित कर दिया है। उन पर दुव्र्यवहार और दुराचार का आरोप है। सरकार के समक्ष इस बात को रखा गया था और गृह मंत्रालय ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुये आल इंडिया सर्विस रूल्स 1969 के तहत उन्हें उनकी सेवाओं से फिलहाल निलंबित कर दिया है।
निर्देश में कहा गया है, जब तक यह निर्देश औपचारिक तौर पर रहता है तब तक के लिए अधिकारी बंसत रथ को जम्मू हैडक्र्वाटर में रहना होगा और वह जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी की अनुमति के बिना हैडक्र्वाटर छोड़ नहीं सकते हैं। इस दौरान बसंत रथ को डीआरए या फिर कोई भी भत्ता नहीं मिलेगा और उन्हें सर्टिफिकेट देना होगा कि वो किसी भी तरह के काम, व्यापार या अन्य व्यवसाय में लिप्त नहीं हैं, के बाद ही उन्हें सारे भत्ते दिये जाएंगे। आपको बता दें कि रथ को टरैफिक पुलिस के अधिकारी के तौर पर जम्मू कश्मीर में काफी कामयबी मिली थी और उन्हें लोग पसंद करने लगे थे वहीं कुछ ललोगों का कहना था िकवे जल्द ही गुस्सा होकर बदतमीजी पर उतर आते हैं।
राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- PM नहीं समझेंगे कि सच के लिए लड़ने वालों को धमकाया...
NEXT STORY