पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों राज्य के अलग अलग दौरे कर रही हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा वर्दी में ममता के पैर छूते नजर आ रहे हैं...
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों राज्य के अलग अलग दौरे कर रही हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा वर्दी में ममता के पैर छूते नजर आ रहे हैं।
दरअसल ममता बनर्जी पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा क्षेत्र के दौरे पर थीं इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई थी। वीडियो में वह राजीव मिश्रा को केक खिलाते भी दिखाई दे रही है, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के पैर छुए। वीडियो में लोकसभा सांसद शिशिर अधिकारी और सीएम सुरक्षा एडीजी विनीत गोयल को भी देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीदी के सामने वर्दी नतमस्तक। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी झोन के पुलिस IG राजीब मिश्रा ने वर्दी में ममता बैनर्जी का चरणवंदन किया, ये कैसी व्यवस्था और कैसा लोकतंत्र है?
'लैंड करा दे' वायरल वीडियो से फेमस हुआ शख्स, अब करना चाहता है 'स्काई डाइविंग'
NEXT STORY